logo-image

ब्रैड पिट की फिल्म 'द लॉस्ट सिटी ऑफ जेड' भारत में इसी महीने होगी रिलीज

रिलीज के अलावा, फिल्म मिलर और पिट की डेटिंग अफवाहों के कारण खबरों में रही है।

Updated on: 03 May 2017, 11:31 PM

नई दिल्ली:

हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट द्वारा निर्मित 'द लॉस्ट सिटी ऑफ जेड' भारत में 12 मई को रिलीज होगी। पिट के प्रोडक्शन हाउस प्लान बी एंटरटेनमेंट इंक द्वारा निर्मित 'द लोस्ट सिटी ऑफ जेड' लेखक डेविड ग्रैन के नॉन-फिक्शन पर आधारित है।

बयान के मुताबिक, फिल्म पीवीआर पिक्चर द्वारा देश में लाई जा रही है। इसमें सिएना मिलर, रॉबर्ट पैटिंसन और चार्ली हन्नाम जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह जेम्स ग्रे द्वारा निर्देशित है।

ये भी पढ़ें: OMG! जस्टिन बीबर की भारत में होगी ऐसी खातिरदारी...सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

रिलीज के अलावा, फिल्म मिलर और पिट की डेटिंग अफवाहों के कारण खबरों में रही है।

बता दें कि हॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलिना जोली ने कथित तौर पर ब्रैड पिट के नाम का गूगल अलर्ट लगा रखा है, ताकि उन्हें अभिनेता के बारे में नई जानकारियां मिलती रहें।

जोली ने बीते साल सितंबर में ब्रैट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में है। साथ ही बच्चों के संरक्षण को लेकर भी दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)