logo-image

'Avengers : Infinity War' की टिकट बुकिंग समय से पहले ही शुरू, राणा दग्गुबती से है ये कनेक्शन

मार्वल स्टूडियो की पेशकश 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' की टिकटो की बुकिंग भारत में समय से थोड़ा पहले ही शुरू हो गई है।

Updated on: 22 Apr 2018, 06:51 PM

मुंबई:

मार्वल स्टूडियो की पेशकश 'Avengers : Infinity War' की टिकटों की बुकिंग भारत में समय से थोड़ा पहले ही शुरू हो गई है।

फिल्म में 22 सुपरहीरो एक सुपर विलेन थानोस से भिड़ते नजर आएंगे। आमतौर पर बुकिंग बुधवार या गुरुवार (स्क्रीन पर निर्भर करता है) को शुरू होती है, लेकिन शुक्रवार को रिलीज होने वाली अंग्रेजी फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' के टिकटों की बुकिंग रविवार से ही शुरू हो गई।

इसके इस सप्ताह के अंत में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने की उम्मीद है।

फिल्म में क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, चैडविक बोसमैन, टॉम हॉलैंड और मार्क रफैलो जैसे कलाकार हैं। 

फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है।

स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिज्नी इंडिया के कार्यकारी निदेशक व प्रमुख विक्रम दुग्गल ने कहा, 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हमने प्रशंसकों, प्रदर्शकों व सिनेमाघरों के मालिकों के समय से पहले बुकिंग करने के अनुरोध को देखा है। यह फिल्म की रिलीज के आसपास के समय में उनके उत्साह को दर्शाता है।'

दुग्गल ने कहा, 'अभूतपूर्व उत्साह को देखते हुए हमने दर्शकों को फिल्म रिलीज होते ही अपने पसंदीदा सुपरहीरों को एक्शन करते देखने का मौका देने के लिए आमतौर पर होने वाली बुकिंग से थोड़ा पहले टिकट बुक करने का फैसला किया।'

बुक माई शो (सिनेमा) के चीफ ऑपेरटिंग ऑफिसर आशीष सक्सेना ने कहा कि इतने सालों में मार्वल फिल्म्स ने भारत में बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसक बनाए हैं और 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' निश्चित रूप से एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताहांत किसी अन्य हिंदी ब्लॉकबस्टर के मुकाबले इस फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Earth Day पर दिया मिर्जा और आदित्य ठाकरे ने दादर बीच की सफाई की

रिटायर हो सकते हैं क्रिस इवांस

 कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभा रहे अभिनेता क्रिस इवांस अपने सुपरहीरो अंदाज से दूर होने के लिए तैयार हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स में एक रिपोर्ट के मुताबिक, इवांस ने कहा कि उनकी 'एवेंजर्स 4' की फ्रेंचाइजी में लौटने की कोई योजना नहीं है।

इवांस ने कहा, 'जिससे पहले कि कोई आपको धक्का दे दे, आप ट्रेन से बाहर निकल जाएं।'

वह इस साल के अंत में शूटिंग पर लौटेंगे, लेकिन संभावना है कि वह अपना काम पूरा कर के ही दम लेंगे।

 जुड़ें है राणा दग्गुबती

अभिनेता राणा दग्गुबती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' के तेलुगू संस्करण में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी है। राणा ने कहा, 'मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं।'

इसे भी पढ़ें: शाहिद को 'पद्मावत' के लिए मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट