logo-image

हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी को तांडव दिखाएगी कड़कड़ाती सर्दी, सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन शहरों में बर्फबारी की संभावना है.

Updated on: 30 Jan 2019, 12:21 PM

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के कारण बुधवार को तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिन शुक्रवार तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, "1 फरवरी तक बारिश और हिमपात की संभावना है." उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में सक्रिय होगा.

ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा, फोन अपडेट करते ही दुनिया घूमेंगे आप

उन्होंने कहा कि शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन शहरों में बर्फबारी की संभावना है. लाहौल-स्पीति जिले का केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यहां का तापमान शून्य से 16.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

ये भी पढ़ें- इस वजह से नाथूराम गोडसे ने की थी महात्मा गांधी की हत्या, जेल में बापू के बेटे से कही थी ये बातें

राज्य की राजधानी का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया, मंगलवार से इसमें 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. किन्नौर जिले के कल्पा का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि मनाली में यह शून्य से 2.4 डिग्री नीचे, कुफरी में 3.4 डिग्री, डलहौजी में 1.3 डिग्री और धर्मशाला का तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया.