शिमला:
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक गैंगस्टर को मार गिराया जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, दो अन्य भागने में कामयाब रहे। यह मुठभेड़ मशहूर नैना देवी में हुई।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आईएएनएस को बताया, 'पंजाब पुलिस की एक टीम पांच गैंगस्टर्स का पीछा कर रही थी, जिन्होंने मोहाली के सोहना (पंजाब) से एक कार चोरी की थी। पुलिस ने अपराधियों को वाहन को रोकने का संकेत दिया था लेकिन उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान अपराधियों में से एक मारा गया।'
और पढ़ें: मुन्ना बजरंगी मर्डर केस: सुनील राठी को बागपत से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा जाएगा
उन्होंने कहा कि मृतक अपराधी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के सनी मसीह के रूप में हुई थी। गिरफ्तार हुए दो अपराधियों की पहचान अमनप्रीत और गोल्डी के रूप में हुई है, जबकि बाकी फरार दोनों अपराधियों की तलाश जारी है।
मोहाली पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कुलदीप सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुठभेड़स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार, पंजाब के अपराधियों के खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज किए गए हैं।
और पढ़ें: 'हिंदू पाकिस्तान' पर मुश्किल में थरूर, कोलकाता के कोर्ट ने भेजा नोटिस
RELATED TAG: Himachal Pradesh, Punjab Police, Encounter,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें