logo-image

हिमाचल प्रदेश: शिमला में बलात्कार के आरोपी कर्नल को मिली जमानत

शिमला के आर्मी ट्रेनिंग कमांड में अपने जूनियर साथी के 21 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए गए कर्नल को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई।

Updated on: 09 Dec 2017, 06:03 AM

शिमला:

शिमला के आर्मी ट्रेनिंग कमांड में अपने जूनियर साथी के 21 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए गए कर्नल को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई।

पिछले महीने 22 नवंबर को शुरुआती जांच के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी कर्नल को गिरफ्तार किया गया था।।

महिला ने कर्नल के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल टेस्ट करवाने और बयान के बाद आईपीसी से संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किया था।

27 नवंबर को कर्नल को 12 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसे शुक्रवार को जमानत मिल गया।

युवती ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी कर्नल ने मॉडलिंग क्षेत्र के लोगों से मिलाने के बहाने उसे अपने आवास पर बुलाया था।

उसका आरोप है कि कर्नल ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ बलात्कार किया। कथित तौर पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी से इस अपराध के बारे में बताया तो वह उसके पिता का करियर बर्बाद कर देंगे।

और पढ़ें: भारत पहुंचा यरुशलम विरोध, श्रीनगर में प्रदर्शन-गाज़ा में 2 की मौत