logo-image

हिमाचल प्रदेश : यात्रियों को ले जा रही बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी

यह बस मुसाफिरों को मनाली से चंडीगढ़ ले जा रही थी.

Updated on: 22 Jan 2019, 10:55 AM

नई दिल्ली:

हिमाचल जिला बिलासपुर के स्वारघाट उप मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत 'री' के पास नेशनल हाईवे 205 गरा मोड़ा मे निजी वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई. यह बस मुसाफिरों को मनाली से चंडीगढ़ ले जा रही थी. वोल्वो बस का नंबर PB01B-5636 जो करीब 40 टूरिस्टों को लेकर मनाली से वापिस जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर करीब 50 फुट नीचे खाई मे गिर गई. 

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश : भारी बर्फबारी को देख प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, सैलानियों को भी दी गई हिदायत

घटना के बाद करीब 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिनमे से 4-5 टूरिस्ट गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. व पुलिस थाना स्वारघाट मौका पर पहुंच गई है, व आगमी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि सुबह से तेज बरसात होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.