logo-image

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फ से जब उठने लगी आग की लपटें, देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बहंग में मजदूरों के एक शेड में आग लग गई.चारों तरफ बर्फ के बीच आग की लपटें उठ रही थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

Updated on: 26 Jan 2019, 08:08 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बहंग में मजदूरों के एक शेड में आग लग गई. आग की भयावहता का अंदाजा आप तस्वीरों के जरिए लगा सकते हैं. चारों तरफ बर्फ के बीच आग की लपटें उठ रही थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

वहीं किन्नौर में भी आग लगने से चार घर जल गए. वहीं चार घर को आंशिक नुकसान हुआ है.

शुक्रवार की रात जिले के सांगला तहसील के बतुरी गांव में आग लग गई थी. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग की वजह से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. आग लगने का अभी तक पता नहीं चला है.