नई दिल्ली:
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रविवार तड़के लगी आग में 70 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए हैं। अग्निकांड में 53 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक करोडों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त रोहन ठाकुर ने बताया,' तंगनु गांव में लगी आग में लकड़ी के बने घर जलकर खाक हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।' ठाकुर ने कहा, 'आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। प्रभावित परिवारों को नजदीकी इलाकों में अस्थायी आश्रयस्थलों में स्थानांतरित किया गया है।'
जानकारी के मुताबिक आग रात करीब एक बजे लगी। गांव के लंबरदार के घर से आग लगना शुरू हुई और लकड़ी के बने मकान होने के कारण एक के बाद एक 70 घर जल गए।आगजनी से प्रभावित हुए लोगों को राहत और जरूरी सामान देने का कार्य प्रशासन ने जारी कर दिया है।
IANS के इनपुट के साथ
RELATED TAG: Fire In Shimla,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें