logo-image

UP B.Ed JEE 2019: UP B.Ed के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट आज, यहां करें अप्लाई

इच्छुक अभ्यर्थी आज यानि 11 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जबकि एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 13 मार्च है.

Updated on: 11 Mar 2019, 07:57 AM

नई दिल्ली:

UP B.Ed Combined Entrance Exam 2019 में अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है. इच्छुक अभ्यर्थी कल यानि 11 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जबकि एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 13 मार्च है. अगर आप General/OBC कैटेगरी से हैं तो आपको 1500 रुपये और SC/ST को 750 रुपये देने होंगे. इसके अलावा दूसरे राज्यों से संबंधित छात्रों को 1500 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी. एग्जाम की फीस आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या HDFC के किसी बैंक में चालान के माध्यम से भी जमा की जा सकती है.

इंपार्टेंट डेट्स
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट - 11 फरवरी 2019
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट - 11 मार्च 2019
फीस भरने की लास्ट डेट - 13 मार्च 2019
एग्जाम की डेट - 11 अप्रैल 2019
रिजल्ट की डेट - 10-15 मई 2019
काउंसलिंग की डेट - जून 2019

यह भी पढ़ें: UP: 1364 पदों पर होने वाली चकबंदी लेखपाल भर्ती हुई निरस्त, ये है बड़ी वजह

योग्यता
UP B.Ed में अप्लाई करने के लिए बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें आपके कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने जरुरी हैं. इंजीनियरिंग कैंडिडेट के 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें या यहां क्लिक करें- CLICK HERE TO APPLY
Step-2- Registration for new user पर क्लिक करें.
Step-3- आपके सामने एग्रीमेंट पेज आएगा. I Agree के नीचे टिक करें और Close टैब पर क्लिक करें.
Step-4- पर्सनल डिटेल्स भरकर OTP जेनरेट कर लें.
Step-5- आगे मांगी गई डिटेल्स को फिल करें और फिर फोटो, सिग्नेचर अपलोड़ कर पेमेंट कर दें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें- CLICK HERE TO DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION