logo-image

NEET एग्जाम के बाद सीबीएसई जल्द जारी करेगा 'Answer Key'

सीबीएसई बोर्ड आंसर शीट फिक्स डेट पर ही जारी करेगा। यह डिटेल cbseneet.nic.in पर छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।

Updated on: 09 May 2017, 12:11 PM

नई दिल्ली:

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) एग्जाम 2017 में करीब 11 लाख छात्रों ने अपनी किस्तम आजमाई है। रविवार को हुए एग्जाम के बाद सभी छात्र आंसर कीज ढूंढने में लग गए हैं। कुछ अपने टीचर्स से पूछ रहे हैं तो कोई ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं।

इस एग्जाम के तहत स्टूडेंट्स एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे। बता दें कि पूरे देश में इस वक्त 1900 मेडिकल कॉलेज और सेंटर हैं। सीबीएसई बोर्ड आंसर शीट फिक्स डेट पर ही जारी करेगा। यह डिटेल cbseneet.nic.in पर छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट किया गया था। इस ऑफलाइन एग्जाम को 10 लैंग्वेज में कराया गया था जैसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली आदि।

और पढ़ें: NBSE results 2017 में नागालैंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

इनमें 65000 एमबीबीएस और 25000 बीडीएस की सीटों पर स्टूडेंट्स के एडमिशन्स किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड कैंडिडेट को यह मौका भी देता है कि वे ओएमआर शीट के खिलाफ रीप्रेजेंटेशन भी सबमिट कर सकते हैं इसके लिए छात्रों को 1 हजार रुपए देने होंगे।

और पढ़ें: CBSE UGC NET 2017 का कल आएगा रिजल्ट! चेक करें यहां

यहां पढ़िए अनौपचारिक आंसर की

 

neet answer keys
neet answer keys

neet answer keys

neet answer keys
neet answer keys

neet answer keys