logo-image

JEE Main 2019 Result: एनटीए ने जारी किए जेईई मेन 2019 के नतीजे, यहां देखें अपना Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 31 जनवरी को नतीजे जारी करने की घोषणा की थी.

Updated on: 19 Jan 2019, 01:19 PM

नई दिल्ली:

एनटीए (National Testing Agency) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE- Joint Entrance Examination) मेन 2019 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जेईई मेन के नतीजे देखने के लिए आप सीधे https://jeemain.nic.in/ पर जा सकते हैं.

बता दें कि एनटीए ने पहली बार जेईई मेन के नतीजों को घोषित किया है. परीक्षाओं में कुल 1 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया था. जेईई रिजल्ट देखने के लिए आपके पास ऑनलाइन माध्यम ही एकमात्र जरिया है. JEE में बैठे छात्रों को डाक या ई-मेल के जरिए रिजल्ट नहीं भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- JNU में 12वीं पास लोगों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख 12 हजार रुपये तक मिलेगी सेलरी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 31 जनवरी को नतीजे जारी करने की घोषणा की थी. लेकिन इसे 12 दिन पहले ही 19 जनवरी को घोषित कर दिया गया है. यदि आपने भी JEE main की परीक्षाएं दी हैं तो अपने परिणाम इस तरह देख सकते हैं.

  • https://jeemain.nic.in/ पर जाएं और एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • विंडो खुलने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, वहां अपनी डीटेल भरकर लॉगिन करें.
  • अब आपका रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा.