logo-image

ENTRANCE ALERT: इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भरें एंट्रेंस एग्जाम के लिए फार्म, ऐसे करें अप्लाई

यूईटी (स्नातक) और पीईटी (परास्नातक) के लिए एंट्रेंस का फार्म भरा जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी बीएचयू के ऑफिशियल वेबसाइट http://bhuonline.in/ पर जाकर फार्म भर सकते हैं.

Updated on: 18 Feb 2019, 05:56 PM

नई दिल्ली:

ज्यादातर राज्यों में बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं साथ ही स्टूडेंट्स को कॉलेज एडमिशन के लिए फार्म भी भरना है. अगर आप भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो जल्दी से इसका फार्म भर दें. बीएचयू में सत्र 2019-20 के लिए यूईटी (स्नातक) और पीईटी (परास्नातक) के लिए एंट्रेंस का फार्म भरा जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी बीएचयू के ऑफिशियल वेबसाइट http://bhuonline.in/ पर जाकर फार्म भर सकते हैं. इस विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 9 मार्च, 2019 है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस का एक प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1916 में मदन मोहन मालवीय जी ने की थी. ये एशिया का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल कॉलेज भी है.

यह भी पढ़ें: Exam Stress Management: एग्जाम टाइम में इन बेहतरीन योगासनों को करके करें स्ट्रेस को रिलीज

UET/ PET का ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें

Click Here - UET/PET OFFICIAL NOTIFICATION

कोर्स की लिस्ट यहां से डाउनलोड करें.

Click Here -LIST OF UET COURSES
Click Here -LIST OF PET COURSES

एंट्रेंस एग्जाम की डेट यहां से डाउनलोड करें

Click Here -UET EXAM SCHEDULE
Click Here -PET EXAM SCHEDULE

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack के चौथे दिन सुरक्षाबलों ने खून का बदला खून से लिया, मारा गया पुलवामा का मास्‍टरमाइंड

ऐसे करें अप्लाई

Step -1 - बीएचयू की वेबसाइट http://bhuonline.in/ पर जाएं.


Step -2 - अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगाम में से किसी पर क्लिक करें.


Step -3 - रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करें.


Step -4 - अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी.


Step -5 - आगे मांगी गई सारी जानकारी भर दें. 

Step -6 - पेमेंट के बाद अपने फाइनल रजिस्ट्रेशन का प्रिंट ले लें.