logo-image

DU Admission 2017: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुरू हुए एडमिशन, जानिए कैसे करें एप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए सोमवार शाम से एडमिशन शुरू हो गए हैं। सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन 12 जून शाम बजे तक किए जाएंगे।

Updated on: 23 May 2017, 11:31 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए सोमवार शाम से एडमिशन शुरू हो गए हैं। सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन 12 जून शाम बजे तक किए जाएंगे।

डीयू ने इस बार आवेदन के लिए एक सेपरेट वेबसाइट बनाई है। इसे स्टूडेंट्स फ्रेंडली बनाया गया है जिससे स्टूडेंट्स को दिक्कतें ना हों। बता दें कि यह ऑनलाइन काउंसलिंग डीयू के अंतर्गत आने वाली सभी कॉलेजों की 56 हजार सीटों के लिए की जा रही है।

छात्रों के लिए फिलहाल पिछले साल की तरह ही एक जैसे फॉर्म रखे गए हैं। इसका मतलब यह कि ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी, कश्मीरी विस्थापित, ईसीए और स्पोर्ट्स आदि सभी वर्ग के छात्र एक ही फॉर्म भर सकेंगे।

और पढ़ें: DU admissions में शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

डुप्लीकेसी रोकने के लिए इस बार डीयू ने अपने वेबसाइट में बड़ा चेंज किया है। डीयू ने सीबीएसई के साथ मार्क्स का इंटीग्रेड किया है। अगर कोई छात्र फॉर्म में अपना रोल नंबर डालेगा तो फॉर्म में उसके मार्क्स खुद ही दिखने लगेंगे। इससे कोई दो फॉर्म एक साथ नहीं भर पाएगा।

अगर किसी छात्र को फॉर्म में दी गई जानकारी बदलवाना है या किसी गलती को ठीक करना है तो उसके लिए ऑप्शन दिए गए हैं। डीयू के चार अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी 22 मई से आवेदन शुरू हो गए हैं।

इनमें सेंट स्टीफन, माता सुंदरी कॉलेज, जीजस एंड मैरी कॉलेजी और खालसा कॉलेज शामिल हैं। ये कॉलेज अपने अलग फॉर्म निकालेंगे।

और पढ़ें: JIPMER की परीक्षा के लिये आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कैसे डाउनलोड करें

छात्रों को इन कॉलेजों में अप्लाई करने के पहले डीयू की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। वहां से एक नंबर जनरेट होगा जिसका यूज कर इन कॉलेजों में भी अप्लाई किया जा सकेगा।