logo-image

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी, NEET टॉपर कल्पना ने साइंस में किया टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी 12वीं क्लास के तीनों संकाय (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के नतीजे जारी कर दिए है।

Updated on: 06 Jun 2018, 05:45 PM

नई दिल्ली:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी 12वीं क्लास के तीनों संकाय (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के नतीजे जारी कर दिए है।

बिहार बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने बाज़ी मारी है। कुसुम कुमारी (84.8%), कल्पना कुमारी (86.8%) और निधि सिन्हा (86.8%) ने 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया है।

आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने 500 में से 424 अंक लाकर टॉप किया है।

वहीं NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 434 अंक लाकर बाज़ी मारी है।

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में भी कल्पना  ने 99.99% लाकर नाम रोशन किया। कल्पना को नीट में कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं।

उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं।

और पढ़ें: अगर MP में बनी कांग्रेस की सरकार तो 10 दिनों में होगा कर्ज माफ: राहुल

बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने तीन महीने बाद आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए है।

6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित हुए 12वीं की परीक्षा में राज्य भर के करीब 12.80 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्यभर में 1,384 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बिहार सरकार इस साल कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले 5 रैंक होल्डर्स को हर महीने 1500 रु की स्कॉलरशिप देगी।

आप SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। 

ऐसे करें चेक-

  • साइंस के रिजल्ट के लिए

SMS - BSEB12SROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

  • आर्ट्स के लिए

SMS - BSEB12AROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

  • कॉमर्स के लिए

SMS - BSEB12CROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

और पढ़ें: भारत की विकास दर 2018-19 में 7.3 फीसदी रहने का अनुमान: विश्व बैंक