logo-image

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पढ़े ये टिप्स

आज घर में रहने और आॅफिस जाने वाली हर लड़की की यही ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। इसलिए ज्यादातर लड़कियां अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए अपना अधिकतर समय ब्यूटी पार्लर में ही बिताती हैं।

Updated on: 29 Sep 2016, 04:23 PM

नई दिल्ली:

आज घर में रहने और आॅफिस जाने वाली हर लड़की की यही ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। इसलिए ज्यादातर लड़कियां अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए अपना अधिकतर समय ब्यूटी पार्लर में ही बिताती हैं। चमकदार त्वचा पाने की चाहत रखने वाली लड़कियां कोकोनट ऑयल, पेट्रोलियम जेली जैसे प्राकृतिक उपचार के जरिए अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं।

1. चेहरे के लिए फाउंडेशन तैयार करते समय उसमें लैवेंडर, रोज और एवोकैडो की कुछ बुंदे मिलाएं और इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा नेचुरल लगेगी।

2. नारियल का तेल ठंडा होने पर सेमी सॉलिड होता है, जो आपकी त्वचा को घना बनाता है। इसे गाल और चेरहे पर लगाएं आपकी त्वचा दमकने लगेगी।

3. चमकदार त्वचा के लिए आप अपने ओठों और आंखों पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।

4. चमकदार त्वचा के लिए जेल अथवा क्रीम वाले इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल करें। इसे अपने चेहरे और शरीर के खुले भाग पर लगाएं।

5. पेट्रोलियम जेली को आप अपने गालों, नाक, माथे भी लगा सकते हैं।

6. चेहरे को दिन में कम से कम तीन बार फेस से वाश करें। इससे आपके चेहरे पर जमा टेनिग हट जााएगी।