logo-image

गुजरात: अहमदाबाद में हर रोज सामने आया H1N1 वायरस का मरीज

राज्यसभा में मंगलवार को पेश किए स्वाइन फ्लू के डाटा के हिसाब से इस साल गुजरात में 25 प्रतिशत मृत्यु दर दर्ज की गई है।

Updated on: 21 Jul 2017, 08:32 AM

highlights

  • स्वाइन फ्लू के डाटा के हिसाब से इस साल गुजरात में 25 प्रतिशत मृत्यु दर दर्ज की गई है
  • डाटा के अनुसार अहमदाबाद में हर रोज एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू का शिकार बन रहा है

नई दिल्ली:

राज्यसभा में मंगलवार को पेश किए स्वाइन फ्लू के डाटा के हिसाब से इस साल गुजरात में 25 प्रतिशत मृत्यु दर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 284 H1N1 वायरसके मामले सामने आए हैं, जिसमें से 75 लोगों की मौत हो गई।

डाटा के अनुसार अहमदाबाद में हर रोज एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू का शिकार बन रहा है। इस महीने स्वाइन फ्लू की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को सरदारनगर की 32 साल की महिला की H1N1 वायरस की वजह से मौत हो गई।

विशेषज्ञों को डर है कि आर्द्र मौसम के चलते इस संख्या में इजाफा हो सकता है। शहर नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डॉ. भाविन सोलंकी ने कहा,' इस साल कुल 93 मामले सामने आए हैं, जिसमें 17 मरीजों की मौत हो गई है।' उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों को इस संबंध में सावधानी रखनी चाहिए।

सरकार ने यह भी सूचित किया कि पिछले साल की तुलना में एच 1 एन 1 की मौत में दो गुना वृद्धि हुई थी।

इसे भी पढ़ें:  इन 6 घरेलु नुस्खों से दूर करें आंखों के नीचे का कालापन

ऐसे करें बचाव
खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढंक कर रखे। खांसी और छींक के बाद खासतौर से अपने हाथों को पानी और साबुन से धोएं।
अपनी आंखों, नाक औऱ मुंह को बार बार ना छूंए। बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचे।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी चीज और मैकरोनी के दीवाने हैं तो संभल जाए!