logo-image

हरियाणा सरकार ने की पहल, अब एक रुपए में मिलेंगे सैनेटरी नैपकीन

हरियाणा में सरकारी स्कूल की छात्राओं को एक रुपए में सैनेटरी नैपकीन दिए जाएंगे।

Updated on: 02 Jun 2018, 11:52 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा में सरकारी स्कूल की छात्राओं को एक रुपए में सैनेटरी नैपकीन दिए जाएंगे। इसके अलावा गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूली शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक रुपये में सैनेटरी नैपकीन का एक पैकेट देने की निर्णय किया है।

खट्टर ने कहा कि 18 साल तक की लड़कियों को नैपकीन स्कूल में और इससे अधिक उम्र वाली महिलाओं को हर महीने जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की दुकानों में नैपकीन मुहैया कराई जाएंगी।

और पढ़ें: वायु प्रदूषण से मासिक धर्म के अनियमित होने का खतरा