logo-image

पेट दर्द से लेकर सिर दर्द तक, खांसी को भी ऐसे दूर करता है अजवाइन

हर घर के किचन में अजवाइन जरूर पाई जाती है। यह बेहद गुणकारी होती है। इसे 100 तरह के अन्न पचाने की ताकत भी कहा गया है।

Updated on: 30 Jun 2018, 12:54 PM

मुंबई:

हर घर के किचन में अजवाइन जरूर पाई जाती है। यह बेहद गुणकारी होती है। इसे 100 तरह के अन्न पचाने की ताकत भी कहा गया है। आइये जानते हैं कि इससे रोगों को कैसे दूर किया जा सकता है...

जोड़ों का दर्द

* अजवाइन की पोटली बनाकर सेंके।
* अरंडी के तेल के साथ अजवाइन पीसकर लगाएं।
*अजवाइन के तेल को गर्म करके मालिश करें।
* एक ग्राम पिसी दालचीनी में अजवाइन के तेल की 3 बूंद डालकर सुबह-शाम सेवन करें।

ये भी पढ़ें: मानसून में लेप्टोस्पायरोसिस ने दी दस्तक, चूहों से फैलती है ये बीमारी

खांसी को करें दूर

* 1 ग्राम काला नमक और 2 ग्राम अजवाइन गर्म पानी के साथ खा लें।
* एक चम्मच अजवाइन को अच्छी तरह चबाकर गर्म पानी पिएं।
* पान के पत्ते में आधा चम्मच अजवाइन लपेटकर चबाएं।

पेट के रोगों के लि‍ए फायदेमंद

* एक किलो अजवाइन में एक लीटर नींबू का रस और नमक मिलाकर कांच के बर्तन में धूप में रख दें।
* जब रस सूख जाए तो सुबह-शाम करीब एक ग्राम चूर्ण खाएं।

सि‍र और कान का दर्द करे दूर

* अजवाइन को गर्म कर कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर सूंघे।
* अजवाइन और अरंड की जड़ को पीसकर माथे पर लगाएं।
* 10 ग्राम अजवाइन को तिल के तेल में पकाकर हल्का गुनगुना होने पर 2-2 बूंद कान में डालने से दर्द दूर हो जाता है।

दांत का दर्द भी हो जाएगा ठीक

* 2 चम्मच अजवाइन को 4 चम्मच दही में पीसकर रात में सोते समय पूरे चेहरे पर मलकर लगाएं और सुबह गर्म पानी से साफ कर लें।
* दांत दर्द में अजवाइन का तेल लगाएं। एक घंटे बाद गर्म पानी में 1-1 चम्मच पिसी अजवाइन और नमक मिलाकर कुल्ला करें।

ये भी पढ़ें: 15 दिन के एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, स्नान कर आ गया बुखार