logo-image

फास्ट-फूड के हैं शौकिन तो हो जाए सावधान, सैंडविच खाने से हुई 5 लोगों की मौत

ब्रिटेन के अस्पताल में सैंडविच और सलाद खाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने अस्पताल के खाद् पदार्थ की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं.

Updated on: 17 Jun 2019, 06:18 AM

नई दिल्ली:

अगर आप सैंडविच खाने के शौकिन है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इसकी कीमत आपको अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ सकती है. ब्रिटेन के अस्पताल में सैंडविच और सलाद खाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने अस्पताल के खाद् पदार्थ की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की जान खाद् पदार्थ में मौजूद लिस्टिरिया संक्रमण के कारण हुई है.

ये भी पढ़ें: इस फेमस कंपनी के बर्गर में मिला कांच का टुकड़ा, शिकायत दर्ज

इस घटना के बाद से स्वास्थय मंत्री मैट हेनकॉक ने शनिवार को आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, 'अस्पताल में दिए जाने वाले खाने की सख्ती से जांच की जाए.' जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने गुड फूड चेन को अस्पताल में खाने की आपूर्ति का ठेका दिया है. यह चेन ब्रिटेन के दर्जनों अस्पतालों में आपूर्ति करती है. 

और पढ़ें: अनोखा अभियान: वोटरों को खाने के बिल पर 50 फीसदी डिस्काउंट देगा यह रेस्टोरेंट

वहीं इस घटना पर इंग्लैंड जन स्वास्थ्य का कहना है कि पिछले मई में  संक्रमित उत्पादों को वापस लिए जाने के बाद से किसी के मरने की खबर नहीं मिली है. 

बता दें कि इससे पहले इस संक्रमण से उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में लिवरपुर और मैनचेस्टर में तीन मरीजों की मौत हुई थी.