नई दिल्ली:
खाना खाने के बाद अकसर कुछ मीठा खाने का मन करता है। ऐसे में लोग गुड़ को सबसे सस्ता, स्वादिष्ट और स्वाद बढ़ाने के लिए खाते हैं। ठंड में इसको लोग ज्यादा यूज करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स, न्युट्रीएंट्स और आयरन कई तरह बीमारियों से बचाते हैं। आज हम आपको रोज गुड़ खाने के फायदों के बारे में बताएंगे।
1. गुड़ खाने से सर्दी नहीं लगती है। वहीं दूसरी ओर यह आपको जुकाम और खांसी से भी बचाता है।
2. गुड़ खाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपकी बॉडी में हो रहा पेन भी दूर हो जाता है।
3. गुड़ खाने से एसिडिटी की समस्या दूर जाती है और पेट फूलना और जी मचलाना भी बंद हो जाता है।
4. रोज गुड़ खाने से डाइजेशन सिस्टम भी अच्छा होता है। यह आपको कब्ज से बचाता है।
5. गुड़ खाने से आपकी बॉडी का वेस्ट मैटिरियल भी बाहर निकलता है और आपकी स्किन भी ग्लो करती है।
तो आप भी इन सर्दियों में रोज गुड़ खाकर अपने आपको चुस्त और दुरूस्त बना सकते हैं।
RELATED TAG: Jaggery, Health Tips,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें