logo-image

हरियाणा सरकार आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए बनाएगी ‘कवच’

खट्टर ने गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा,

Updated on: 08 Oct 2018, 06:33 PM

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को घोषणा की कि हरियाणा सरकार आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) का गठन करेगी जिसमें राज्य पुलिस से विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान शामिल होंगे. यह बल वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का सामना करेगा. खट्टर ने गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा, "हमने आतंकवाद निरोधक बल का गठन करने का निर्णय किया है. इस बल का नाम ‘कवच’ होगा. हरियाणा पुलिस के चुनिंदा जवानों को इसमें शामिल किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से प्रशिक्षण हासिल होगा. इस बारे में मैने एनएसजी से बात की है."

इस तरह के बल की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि एटीएफ 'उन सुरक्षा चुनौतियों से निपटेगा जिनका हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं.'

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बल का गठन राज्य के समक्ष आ रहे किसी विशिष्ट खतरे से निपटने के लिए नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'बचाव ही बेहतर उपचार है.'

उन्होंने कहा कि जब पठानकोट और मुंबई में हमले हुए थे तो पहले से उनके बारे में किसी को पता नहीं था. एटीएफ के गठन का उद्देश्य (भविष्य के लिए) बेहतर तैयारी है.

और पढ़ें- योग गुरु रामदेव का पहली बार केंद्र सरकार पर हमला, इस बयान से की आलोचना

मुख्यमंत्री ने कहा कि एटीएफ के गठन के तौर-तरीके को अंतिम रूप दिया जा रहा है.