logo-image

हरियाणा का एक ऐसा गांव जहां हर रोज होता है राष्ट्रगान, लगाए 20 लाउडस्पीकर

दफ्तरों, सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर बहस के बीच हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भनकपुर गांव के लोगों ने हर रोज एक साथ राष्ट्रगान गाने का फैसला किया है।

Updated on: 05 Jan 2018, 11:20 AM

नई दिल्ली:

दफ्तरों, सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर बहस के बीच हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भनकपुर गांव के लोगों ने हर रोज एक साथ राष्ट्रगान गाने का फैसला किया है। इसके लिए गांव में लाउडस्पीक 20 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव ने भी हर रोज राष्ट्रगान गाने का फैसला किया था।

भनकपुर ग्राम पंचायत ने 22 सीसीटीवी कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए हैं और गांव के सरपंच के घर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव के लोग हर सुबह एक साथ राष्ट्रगान गाते रहे हैं। जम्मीकुंटा ऐसा करने वाला पहला गांव बन गया है और अब फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है। इस व्यवस्था को उसी तरीके से लागू किया गया है और यह हरियाणा का पहला ऐसा गांव है।'

और पढ़ें: 'आप' का आरोप, विश्वास ने केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश की