logo-image

हरियाणा : 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे नदीम का सेना ने किया रेस्क्यू

घटना हिसार के बालसमंद गांव की हैं.

Updated on: 22 Mar 2019, 07:26 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के हिसार में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम नदीम का सेना द्वारा चलाए गए अभियान से सकुश्ल रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना हिसार के बालसमंद गांव की हैं. बच्चे को शाम 5.20 बजे निकाला गया. सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन 48 घंटे से भी ज्यादा समय से इस ऑपरेशन में लगा था. मौके पर सेना के जवान, एनडीआरएफ की दो टीम, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, जिले के आला अफसर व काफी संख्या में लोग मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- सशस्त्र बलों के बलिदान पर सवाल उठाना ठीक नहीं : अखिलेश यादव

बता दें कि हिसार के गांव बालसमंद से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित ढाणी के पास बने बोरवेल में बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर डेढ़ साल का मासूम नदीम गिर गया था. आनन-फानन में रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया गया जो अब जाकर खत्म हुआ.