logo-image

Bypoll Live: हरियाणा में जींद उपचुनाव के दौरान 101 वर्षीय एक महिला ने मतदान किया

अधिकारियों ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Updated on: 28 Jan 2019, 11:56 AM

नई दिल्ली:

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा राजस्‍थान के रामगढ़ सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यहां बसपा उम्‍मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर मतदान रद कर दिया गया था. 

अधिकारियों ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिए लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखने के लिए छह पुलिस उपाधीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है. मतगणना 31 जनवरी को की जायेगी. यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण हो रहे हैं.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

हरियाणा में जींद उपचुनाव के दौरान 101 वर्षीय एक महिला ने मतदान केंद्र संख्या 114 पर अपना वोट डाला


 



calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला बोले हम आश्वस्त हैं. लोग राजनीति में सकारात्मक बदलाव देखेंगे. यह राजनीति धर्म, जाति और पंथ से ऊपर उठने वाली राजनीति होगी.


 



calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 



calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

जींद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वोट डालने से पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.