logo-image

हरियाणा: कर्ज़ नहीं चुकाने की वजह से जेल में बंद किसान की हुई मौत

किसान बैंक का कर्ज़ नहीं चुकाने के मामले में दो साल की सज़ा काट रहा था और इसी दौरान जेल में ही अचानक उसकी मौत हो गई.

Updated on: 03 Oct 2018, 12:19 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के भिवानी में कथित रूप से एक किसान की जेल में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह किसान बैंक का कर्ज़ नहीं चुकाने के मामले में दो साल की सज़ा काट रहा था और इसी दौरान जेल में ही अचानक उसकी मौत हो गई. इस मामले में एक व्यक्ति ने मृत किसान को अपना भाई बताते हुए कहा, 'मेरे भाई ने बैंक से कर्ज़ लिया था लेकन इसे चुकाने में असमर्थ रहने के बाद उसे दो साल की सज़ा दी गई थी. इसी दौरान जेल में ही उसकी ममौत हो गई. मेरी मांग है कि उसके परिवार के सारे कर्ज़ माफ़ किए जाएं, साथ ही सरकार उसके परिजनों को मुआवजा दे जिससे कि उनका भरण-पोषण हो सके.'

वहीं किसान की जेल में हुई अचानक मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि 'मृत किसान दो साल की सज़ा काट रहा था. उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.'

बता दें कि कर्ज़माफी जैसे मुद्दे को लेकर कई किसानों द्वारा आत्महत्या करने का मामला भी सामने आता रहा है. इतना ही नहीं इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार को कई किसान समूह ने क्रांति यात्रा निकाली थी.

और पढ़ें- आज नहीं बढ़े तेल के दाम, मुंबई में पेट्रोल अब भी 91 रुपये प्रति लीटर के पार

ऐसे में एक किसान की हुई इस अचानक मौत के बाद उनके आश्रितों के सामने जीवन-यापन की चुनौती खड़ी हो गई है.