logo-image

बहादुरगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों का आतंक, कार सवार बदमाशों ने युवक पर बरसाईं गोलियां

17 वर्षीय अमन मांडोठी में अपनी बहन के घर रह रहा था और वह दसवीं कक्षा का छात्र था.

Updated on: 14 Dec 2018, 02:57 PM

बहादुरगढ़:

बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. वहां कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर जमकर गोलिया बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का है. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया निवासी अमन के रूप में हुई है. 17 वर्षीय अमन मांडोठी में अपनी बहन के घर रह रहा था और वह दसवीं कक्षा का छात्र था.

देर शाम जब वह अपने सर्विस स्टेशन पर काम कर रहा था, उसी दौरान दो कारों में सवार होकर आए छह बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. अमन पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की एक गोली अमन को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर मांडोठी गांव के रहने वाले हैं और अमन के पड़ोसी बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि बदमाशों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है.

मांडोठी पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बतायाा कि अमन के शव का पोस्टमार्ट्म बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा. अमन के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू कर दी है. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.