logo-image

राहुल गांधी बोले अगर न्याय अंबानी को मिलेगा तो फिर किसानों को भी मिलेगा

बोले राहुल हम आपलोगों के साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे

Updated on: 18 Apr 2019, 07:31 PM

जुनागढ़:

राहुल गांधी ने गुजरात के जुनागढ़ में चुनावी रैली की. जिसमें उन्होंने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर भी तंज कसा. कहा कि हम आपको हर भाषण में अपने मन की बात नहीं बताएंगे. हमारे दिल में क्या है हम ये भी नहीं बताना चाहते हैं. लेकिन हम आपके साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे. उन्होंने न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर न्याय अंबानी को मिलेगा तो फिर किसानों को भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें - शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाया पति-धर्म तो कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा- अब पार्टी-धर्म निभाएं और मेरे लिए करें प्रचार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, राहुल गांधी को अमेठी में हार का डर है, इसलिए वह वायनाड भाग गए. राहुल ने भारत के लोगों का विश्वास खो दिया है. मुझे पूरा यकीन है कि केरल के लोग उसे हराएंगे, ताकि अगले चुनाव में उसे किसी और देश के निर्वाचन क्षेत्र की तलाश करनी पड़े.