logo-image

दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मंदिर में मौजूद थे।

Updated on: 08 Mar 2017, 11:47 AM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी मंगलवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार सुबह मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंच कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की। मोदी ने मंदिर के पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुये 'जलाभिषेक' किया। मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी में से एक हैं।

उनके साथ करीब 15 मिनट तक चली पूजा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। शाह भी मंदिर के ट्रस्टी हैं।

इसके बाद पटेल और शाह के साथ मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर के कार्यालय चले गये। दरअसल सोमनाथ ट्रस्ट में प्रत्येक साल ट्रस्टियों की बैठक होती है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले वह 1 फरवरी 2014 को सोमनाथ गए थे। अब 3 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सोमनाथ गए हैं।

गुजरात में बीजेपी की राजनीति का केंद्र माने जाने वाले सोमनाथ के दौरे के साथ ही राजनीतिक अटकलें भी लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि सोमनाथ से प्रधानमंत्री गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव कि तैयारियां शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण से व्यापार, नौकरी अवसर पैदा होंगे: फेसबुक