logo-image

गुजरात चुनाव 2017: मोदी ने भरी हुंकार, बोले - कांग्रेस पार्टी के जेहन में विकास के लिए नफरत है

बीजेपी गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आचार संहिता लागू होने से पहले इस सभा के ज़रिए माहौल को अपने पक्ष में ढालने की कोशिश कर रही है।

Updated on: 16 Oct 2017, 06:00 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात में गांधीनगर के पास 'गुजरात गौरव यात्रा' को संबोधित किया। गुजरात में चुनावी माहौल को देखते हुए पीएम मोदी ने भी कांग्रेस को अपने भाषण में आड़े हाथों लिया। इस सभी में बीजेपी अध्यक्ष अमति शाह भी मौजूद रहे।

बीजेपी गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आचार संहित लागू होने से पहले इस सभा के जरिए माहौल को अपने पक्ष में ढालने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जीएसटी को लेकर कांग्रेस लोगों में गलत माहौल बना रही है।'

इस सभा में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का भी जोश बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी के हर सिपाही के सामर्थ्य को अच्छे से जानता हूं।'

Live अपडेट्स

कांग्रेस जीएसटी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नतीजों ने जब पूरे देश को को चौंकाया, तब मैंने कहा कि अमित शाह चुनाव के 'मैन ऑफ द मैच' हैं: मोदी

सत्ययुग हो या कलयुग यज्ञ में अर्चने पैदा करने वाले आयेंगे लेकिन यज्ञ को सम्पर्पित लोग संकल्पित होकर इस चुनाव यज्ञ को आगे बढ़ाएंगे: पीएम

यह भी पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति डासना जेल से रिहा

# मैं बीजेपी के हर सिपाही के सामर्थय को अच्छे से जानता हूं: मोदी

# पीएम ने कहा- मैं बीजेपी के हर सिपाही के सार्मथ्य को अच्छे से जानता हूं

# पीएम बोले, जब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के रिजल्ट आए थे तब मैंने कहा था, 'अमित शाह इस मैच के मैन ऑफ द मैच हैं।'

# पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में गौरव महासम्मेलन में सभा को संबोधित करना शुरू किया