logo-image

हार्दिक बोले, गुजरात सीएम ने दिया इस्तीफ़ा, विजय रुपाणी बोले अफ़वाह

गुरुवार को अपने राजकोट दौरे पर हार्दिक पटेल ने दावा करते हुए कहा कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में रूपाणी से उनकी पार्टी ने इस्तीफा मांगा।

Updated on: 15 Jun 2018, 09:16 AM

नई दिल्ली:

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

गुरुवार को अपने राजकोट दौरे पर हार्दिक पटेल ने दावा करते हुए कहा कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में रूपाणी से उनकी पार्टी ने इस्तीफा मांगा। जिसके बाद रुपाणी को इस्तीफ़ा देना पड़ा, अगले 10 दिनों में इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया जाएगा।

पटेल का कहना है कि रूपाणी सही ढंग से शासन संभालने में नाकामयाब रहे इसलिए उनसे इस्तीफ़ा देने को कहा गया।

हार्दिक बोले, 'जिस तरह आनंदीबेन पटेल से इस्तीफ़ा देने को कहा गया था उसी तरह विजय रुपाणी से बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में इस्तीफ़ा मांग लिया गया। दस दिनों में उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि अगला सीएम 'क्षत्रिय' या 'पाटीदार' समुदाय से होगा।'

वहीं गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने इसे 'असत्य' और 'झूठी अफवाह' बताकर खारिज कर दिया है। रूपाणी ने कहा वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह (हार्दिक) पूरी तरह झूठ फैला रहे हैं। मीडिया की नजरों में रहने के लिए, उन्होंने अब इस तरह के झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। मुझे पता नहीं कि उन्हें सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी है या नहीं, लेकिन कोई मुख्यमंत्री कैबिनेट में इस्तीफा नहीं देता। मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा राजभवन में (गवर्नर को) जमा करना होता है।'

गुजरात सीएम ने कहा, 'इस तरह के झूठ कांग्रेस एजेंटों (हार्दिक) द्वारा सरकार को अस्थिर करने के लिए फैलाए जा रहे हैं। मैंने इस्तीफा नहीं दिया है और इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता। जनता ने हमें पांच और वर्षों तक सेवा करने का मौका दिया है और हम पूरी ऊर्जा के साथ ऐसा कर रहे हैं।'

दिल्ली में मौजूद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी इसे लेकर कहा, 'कांग्रेस और उसके एजेंट नियमित रूप से ऐसे झूठ फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सरकार में किसी भी बदलाव का कोई सवाल नहीं है। हमारी पार्टी और सरकार समन्वय में काम कर रही है।'

और पढ़ें- इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश: नीति आयोग