logo-image

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, अमेठी से नौकरी के लिए गुजरात आते हैं लोग

एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साथ ही कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तो उसने नर्मदा प्रोजेक्ट को कई सालों तक रोक दिया था और यहां तक कि बांध के लिए गेट भी मुहैया कराने में नाकाम रही।

Updated on: 26 Nov 2017, 06:44 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी के लोग नौकरी के लिए गुजरात आते हैं।

एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साथ ही कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तो उसने नर्मदा प्रोजेक्ट को कई सालों तक रोक दिया था और यहां तक कि बांध के लिए गेट भी मुहैया कराने में नाकाम रही।

शाह के मुताबिक हालांक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनन के 14 दिनों के भीतर गेट को मंजूरी दे दी गई। शाह ने साथ ही बुलेट ट्रेन का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के भीतर गुजरात को बुलेट ट्रेन और रो-रो फेरी की सौगात मिली।

इससे पहले दिन में अमित शाह ने देवानपुर के एक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 'मन की बात चाय के साथ' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम को बीजेपी ने गुजरात के 182 विधान सभा सीटों के 50 हजार से ज्यादा बुथों बूथों पर आयोजित किया था।

यह भी पढ़ें: चुनावी माहौल में देखें अहमदाबाद से ग्राउंड रिपोर्ट