logo-image

राहुल ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- संरचनात्मक बदलाव की ज़रूरत

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को पहले ही जीएसटी के वर्तमान रूप को लागू करने के बाद के दुष्प्रभावों के बारे में आगाह किया था।

Updated on: 11 Nov 2017, 01:26 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में संरचनात्मक बदलाव की ज़रूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को पहले ही जीएसटी के वर्तमान रूप को लागू करने के बाद के दुष्प्रभावों के बारे में आगाह किया था।

राहुल गांधी ने गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'ये अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी और लोगों के दबाव में बीजेपी सरकार ने जीएसटी के दर में बदलाव करते हुए 28% स्लैब वाले वस्तुओं को 18% वाले स्लैब में रखने का फ़ैसला किया है।'

राहुल ने आगे कहा, 'हालांकि हम अभी भी ख़ुश नहीं हैं और यहां नहीं रुकेंगे। भारत में 5 अलग-अलग तरीके के टैक्स नहीं एक टैक्स चाहिए। आवश्यकता है कि जीएसटी में संरचनात्मक बदलाव किया जाए।'

बता दें कि इससे पहले 4 नवम्बर को गुजरात यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी ने कहा था, 'यदि आप हमसे जीएसटी या उसके ढांचे में बदलाव के लिए कहेंगे तो देश की सत्ता में आने पर हम इसमें बदलाव करेंगे।'

गुजरात चुनाव: सूरत में राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस सत्ता में आयी तो बदलेगा जीएसटी ढांचा

उन्होंने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि सत्ता में आने पर हम ऐसा जीएसटी लेकर आएंगे, जिससे आपको फायदा होगा। आप क्या कहना चाहते हैं, उसके मुताबिक हम काम करेंगे। हम आपकी बात को सुनेंगे।

राहुल ने कहा, 'हमलोग जीएसटी लागू करने के प्रारूप का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका तरीक सही नहीं है। यहां तक की जब मोदी जी को भी अपनी ग़लती का अहसास हुआ तो उन्होंने कांग्रेस को भी इसका हिस्सा बता दिया।'

आगे उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी का स्वरूप वास्तविक नहीं है क्योंकि इसे लाने का मकसद एक समान टैक्स लागू करना था।'

उन्होंने केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, 'ये वो जीएसटी नहीं है जो हमलोग लाना चाहते थे। केंद्र सरकार को जीएसटी का मतलब भी नहीं मालूम। उन्होंने जीएसटी को काफी मुश्किल बना दिया है।'

गुजरात चुनाव 2017: दलित नेता जिग्नेश ने राहुल से की मुलाक़ात, कहा- 90 फीसदी मांग पर बनी बात