logo-image

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण का मतदान खत्म, थोड़ी देर में न्यूज़ नेशन पर देखें एग्जिट पोल

दूसरे चरण में कुल 852 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 14 जिलों में होने वाले चुनाव में आज 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Updated on: 14 Dec 2017, 05:09 PM

गुजरात:

गुजरात चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत गुरुवार को ठंड बढ़ने की वजह से शुरुआती कुछ घंटों में कम ही मतदाता मतदान के लिए घरों से निकले। मतदान के शुरुआती दो घंटों में सिर्फ 10 फीसदी मतदान ही हुआ। जिसके बाद मतदान में तेजी आई। दोपहर बारह बजे तक 39 प्रतिशत वोट पड़े।

वडोदरा और आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की गईं। कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। दूसरे चरण के मतदान के तहत कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला दो करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।

गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। पुलिस के मुताबिक, बनासकांठा के धनेरा में छिटपुट हिंसा की खबरें हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एक निर्वाचन अधिकारी पर हमला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भारतसिंह सोलंकी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित कई दिग्गज हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पीएम मोदी और जेटली ने अहमदाबाद में वोट डाला, वहीं नितिन पटेल ने काडी क्षेत्र में वोट डाला। सोलंकी बरसाड में अपने पैतृक गांव मेंदार्दा में वोट डालने पहुंचे, वहीं हार्दिक पटेल ने विरमगाम में वोट डाला।

शहरी क्षेत्रों के कई स्थानों में लोगों को स्वयं ही मतदान को लेकर जागरूकता फैलाते और आवासीय सोसाइटी के सदस्यों को वोट डालने का आग्रह करते देखा गया।

राज्य में नौ दिसंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान की तुलना में इस बार ठंड बढ़ गई है। पहले चरण के तहत 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, मतदान करने वालों की संख्या में इजाफा होगा।

इससे पहले 89 सीट पर 9 दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे हिमाचल चुनाव के परिणामों के साथ ही 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

LIVE UPDATES-

चुनाव आयोग ने कहा कि दोपहर 2 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा कुछ शिकायत भी मिली है जिसकी जांच होगी।

# राज्यसभा चुनाव के दौरान इसी चुनाव आयोग को कांग्रेस ने निष्पक्ष करार दिया था: बीजेपी

# बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान हमने आयोग के फैसले को स्वीकार किया था: बीजेपी

# पीएम के रोड शो पर कांग्रेस ने जताया ऐतराज, कहा- चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बन गई है 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में डाला वोट

दोपहर 12 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान

# शुरुआती 2 घंटों में 10 फीसदी मतदान

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

# वोट डालने के लिए पहुंचे पीएम मोदी

# गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने आणंद में वोट डाला 

# गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी सैन ने गांधीनगर में वोट डाला

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा में वोट डाला

छोटा उदयपुर के गांव सोढालिया में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण वोटिंग 50 मिनट के लिये रुकी

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में डाला वोट, की लोगों से भारी मात्रा में वोट डालने की अपील

शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर के वासन गांव में वोट डाला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नारनपुरा डाला वोट

हार्दिक पटेल के माता-पिता ने वीरमगम में डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला

# गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में डाला वोट

# दूसरे चरण में 93 सीट के लिए मतदान शुरू

पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 101 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे