logo-image

गुजरात में फिर खिल सकता है कमल, बीजेपी को 131-141 सीटें मिलने का अनुमान- पोल सर्वे

गुजरात में होगा किसका राज, क्या है गुजरात के मन की बात, जी हां देश के लोगों के इस सवाल का आज मिलेगा जवाब न्यूज नेशन के सबसे बड़े ग्राउंड जीरो सर्वे में।

Updated on: 06 Dec 2017, 11:01 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 22 साल से सत्ता में बनी बीजेपी फिर बड़ी जीत हासिल कर सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्योंकि चुनाव से तीन दिन पहले गुजरात के सबसे बड़े सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है।

न्यूज नेशन के ग्राउंड पोल सर्वे में बीजेपी जहां स्पष्ट बहुमत के साथ 131 से 141 सीटों पर कब्जा जमा सकती है वहीं कांग्रेस को सिर्फ 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

हम आपको बता दे कि ये पोल सर्वे किसी ऐजेंसी ने नही बल्कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर न्यूज नेशन के 182 रिपोर्टरों ने जाकर गुजरात की जनता की राय जानी है

Live Updates

  • गुजरात में बीजेपी के सांसद किरीट सोलंकी ने सर्वे को लेकर कहा कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी क्योंकि हम जनता के बीच हैं और पीएम मोदी राज्य के सभी लोगों में लोकप्रिय हैं।
  • सर्वे में बीजेपी को बहुमत को लेकर प्रवक्ता प्रभात झा ने कहा, कांग्रेस आंकड़ों को कभी नहीं मानेगी, उत्तर प्रदेश, हरियाणा झारखंड कहीं नहीं मानी है और वो हारकर ही मानती है।
  • बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने न्यूज नेशन के सर्वे को लेकर कहा, हम लोग जमीन पर हैं हमे पूरा विश्वास है कि ये आंकड़ा और बढ़ेगा। बीजेपी के पास नेता और राजनीतिक क्षमता है। राहुल गांधी की तरह प्रचार खत्म होते ही छुट्टी पर नहीं जाने जाते हैं।
  • न्यूज नेशन के सर्वे में बीजेपी के पक्ष में आये परिणाम से उत्साहित होकर केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा ये आंकड़ा और बढ़ेगा, गुजरात में विकास की जीत होगी
  • न्यूज नेशन के ग्राउंड पोल सर्वे में गुजरात में बीजेपी को 131 से 141 और कांग्रेस को 37 से 47 सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती हैं
  • कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने पोल सर्वे पर सवाल उठाया, शकील अहमद ने कहा पैसे लेकर न्यूज चैनल करते हैं फर्जी सर्वे
  • दक्षिण गुजरात में भी बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे दिख रही है। इस क्षेत्र में बीजेपी 25 सीटों पर कब्जा जमा सकती है जबकि कांग्रेस को 9 और अन्य को 1 सीटें मिल सकती है।
  • मध्य गुजरात में भी बीजेपी कांग्रेस से काफी आग दिख रही है। सर्वे के मुताबिक इस इलाके में बीजेपी को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं।
  • उत्तर गुजरात में भी बीजेपी बाजी मारती दिख रही है। बीजेपी को यहां 43 सीट जबकि कांग्रेस 10 सीट पर सिमटती नजर आ रही है।
  • सर्वें में कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को 45 जबकि कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में 1 सीट जाता दिख रहा है
  • कांग्रेस ने पोल को नकारा, कहा वास्तविकता से परे हैं ये आंकड़ा: आलोक शर्मा
  • बीजेपी को मिलेंगी अनुमान से ज्यादा सीटें: केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत
  • गुजरात में फिर खिल सकता है कमल, बीजेपी को 131-141 सीटें मिलने का अनुमान- पोल सर्वे
  • जबकि न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में कांग्रेस को 37 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है
  • न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना: पोल सर्वे
  • गुजरात की जनता से जब पूछा गया कि वहां स्टार प्रचारक कौन हैं तो 56 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा स्टार प्रचारक माना। जबिक 8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को और 4 फीसदी लोगों ने हार्दिक पटेल को स्टार प्रचारक माना: पोल सर्वे
  • गुजरात की जनता से जब जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सवाल पूछे गए तो 47 फीसदी लोगों ने माना कि इसका बीजेपी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा जबकि 13 फीसदी लोगों ने माना की बीजेपी को इससे नुकसान होगा: पोल सर्वे
  • पाटीदारों को रोजगार और शिक्षा नहीं मिली, हम कांग्रेस की ए या बी टीम नहीं है: पाटीदार नेता
  • बीजेपी ने 50 पाटीदार नेताओं को दिया है विधानसभा का टिकट
  • कांग्रेस के शासनकाल में 8 घंटे रहती थी बिजली, किसान करते थे आत्महत्या: बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा
  • सत्ता की वजह से बीजेपी घमंडी हो गई है: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा
  • गुजरात में पाटीदार आंदोलन बेअसर: पोल सर्वे
  • जब न्यूज नेशन ने गुजरात की जनता से पूछा कि क्या पाटीदार आरक्षण आंदोलन का बीजेपी को होगा सीधा नुकसान? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों ने माना कि इसका सत्ताधारी पार्टी को नुकसान होगा जबकि 44 फीसदी जनता ने माना कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • गुजरात की सिर्फ 4 फीसदी जनता चुनाव में नोटबंदी को मान रही है बड़ा मुद्दा: पोल सर्वे
  • गुजरात की 31 फीसदी जनता विकास के मुद्दे पर करेगी वोट, 9 फीसदी जीएसटी को मान रही है अहम मुद्दा
  • गुजरात में विकास सबसे बड़ा मुद्दा, जीएसटी दूसरे नंबर पर
  • 182 सीटों पर न्यूज नेशन के रिपोर्टरों ने की पड़ताल
  • गुजरात चुनाव पर देश का सबसे बड़ा सर्वे
  • कांग्रेस और बीजेपी में है कांटे की टक्कर
  • गुजरात में फिर से खिलेगा कमल या फिर 22 साल बाद कांग्रेस के हाथ को मिलेगा वहां के लोगों का साथ? गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर पड़ेंगे भारी या फिर पटेलों की मदद से राहुल गांधी पलट देंगे बाजी? इन सबका है जवाब सिर्फ न्यूज नेशन के पास।
  • पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल आरक्षण के मुद्दे पर इस बार कांग्रेस को समर्थने दे रहे हैं। क्या पटेल वोटरों के छिटक जाने से 22 सालों से सत्ता पर राज कर रही बीजेपी को होगा भारी नुकसान? क्या हार्दिक पटेल राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए बनेंगे किंग मेकर।

यहां करें वोट

हार्दिक पटेल की आंदोलन के बाद बढ़ी लोकप्रियता या फिर पटेल समुदाय में पड़ा फूट ? क्या सोचते हैं गुजरात के शहरी युवा या फिर सौराष्ट्र के किसानों की क्या हैं मांग। क्या जीएसटी से नाराज है गुजरात के कारोबारी और क्या वो पड़ेंगे बीजेपी पर भारी। 

आज इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा न्यूज नेशन के सबसे बड़े ओपनियिन पोल में। चुनाव से ठीक तीन दिन पहले देखिए क्या है गुजरात के जनता का मूड। देश के सबसे बड़े ओपिनियन पोल में न्यूज नेशन पर रात 8 बजे से लगातार