logo-image

शहजाद ने खोली राहुल गांधी की पोल, कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं: PM मोदी

गुजरात के सुरेंद्र नगर में पीएम मोदी ने शहजाद पूनावाला के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, 'नौजवान शहजाद ने कांग्रेस के आतंरिक लोकतंत्र की पोल खोल दी।'

Updated on: 03 Dec 2017, 05:35 PM

highlights

  • शहजाद के जरिए पीए मोदी ने राहुल पर बोला हमला
  • पीएम ने कहा, नौजवान शहजाद ने कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की पोल खोल दी

नई दिल्ली:

गुजरात के सुरेंद्र नगर में पीएम मोदी ने शहजाद पूनावाला के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, 'नौजवान शहजाद ने कांग्रेस के आतंरिक लोकतंत्र की पोल खोल दी।'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शहजाद की आवाज को कुचलने के लिए उसे पद से हटा दिया गया जबकि वो महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।' पीएम ने सवालिया लहजे में कांग्रेस से पूछा क्या यही सहिष्णुता है?'

पीएम मोदी यहीं नहीं रूके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, जिस पार्टी में आतंरकि लोकतंत्र ही नहीं है वो लोगों के लिए काम भी नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी ने कहा,  'मैं यह कहना चाहता हूं कि नौजवान शहजाद आपने बेहद बहादुरी का काम किया है। आपने साहासिक काम किया है लेकिन दुख के साथ कहना पड़ा रहा है कि आपके साथ भी वहीं हुआ जो कांग्रेस में पहले से होता आया है।'

क्या कहा था शहजाद पूनावाला ने

महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा था जो इसमें वोट करने जा रहे हैं वे 'फिक्स' किए जा चुके हैं।

साथ ही पूनावाला ने कहा था कि राहुल गांधी को पहले अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। पूनावाला ने कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि चयन है।

यह भी पढें: पीएम मोदी पूरा करेंगे रैलियों का दोहरा शतक, क्या बीजेपी को मिल सकेगी 150 सीटें

पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस के प्रेसिडेंट का होना वाला चुनाव असल में चयन है। यह पूरा तरीका ही ढकोसला है।' यही नहीं पूनावाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक परिवार में केवल एक टिकट होना चाहिए, भले ही शहजाद पूनावाला हों या फिर राहुल गांधी।'

गौरतलब है कि शहजाद के इस बयान के बाद उनके बड़े भाई और कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाल ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें: राहुल का पीएम मोदी से 5वां सवाल, महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहा सुरक्षा, पोषण और शिक्षा?