logo-image

गुजरात चुनाव के पहले चरण में वोटिंग में गिरावट, महज 66.75 % हुआ मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 66.75 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े रविवार को जारी किए।

Updated on: 10 Dec 2017, 08:14 PM

highlights

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 66.75 फीसदी मतदान हुआ
  • चुनाव आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े रविवार को जारी किए
  • शनिवार को राज्य विधानसभा के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने 68 फीसदी मतदान होने का वादा किया था

गांधीनगर:

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 66.75 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े रविवार को जारी किए।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को राज्य विधानसभा के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने 68 फीसदी मतदान होने का वादा किया था।

माना जा रहा था कि अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान फीसदी में इजाफा हो सकता है लेकिन रविवार को आए आंकड़ों के बाद इसमें कमी आई है।

सबसे ज्यादा मतदान (79.15 फीसदी) जनजातीय जिले नर्मदा में हुआ। इसके बाद तापी में 78.56 फीसदी और सबसे कम (59.39 फीसदी) मतदान देवभूमि द्वारका जिले में हुआ।

नर्मदा जिले के देदियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 84.63 फीसदी मतदान हुआ। इससे थोड़ा पीछे वलसाड जिले का कपराडा रहा, जहां 83.91 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम मतदान कच्छ जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट गांधीधाम में 54.18 फीसदी दर्ज किया गया।

2012 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में पहले चरण के दौरान 71.32 फीसदी मतदान हुआ था। 9 दिसंबर को राज्य की 89 सीटों के लिए मतदान हुआ, जो सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिणी गुजरात से आते हैं।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पहले चरण में राज्य के करीब 2.12 करोड़ मतदाताओं ने 89 सीटों के लिए मतदान किया। 

राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है, जिसमें बची हुई 93 सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

अय्यर के 'पाक कनेक्शन' पर मोदी का निशाना, राहुल बोले- 'प्यार से बोलिए'