logo-image

गोवा चुनाव: मोदी शनिवार को करेंगे बीजेपी की रैली को संबोधित

बीजेपी ने इस चुनाव के लिए 36 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चार कैथोलिक वर्चस्व वाली सीटों पर पार्टी इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

Updated on: 28 Jan 2017, 03:23 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को गोवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी पणजी के पास कैम्पल में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने इस चुनाव के लिए 40 में से 36 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चार कैथोलिक वर्चस्व वाली सीटों पर पार्टी इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

बता दें कि 2012 में बीजेपी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जबकि इस बार एमजीपी ने गोवा सुरक्षा मंच के साथ हाथ मिलाया है। गोवा सुरक्षा मंच आरएसएस से अलग हुए सुभाष वेलिंगकर की पार्टी है।