logo-image

गोवा: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दिया था पैसे लेने का बयान

गोवा की चुनावी की रैली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रिश्वत वाले बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Updated on: 31 Jan 2017, 12:14 PM

नई दिल्ली:

गोवा की चुनावी की रैली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रिश्वत वाले बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी से पैसे मिल रहे हो तो मना मत करिए, रख लीजिए लेकिन वोट आप को ही दीजिएगा।

केजरीवाल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद गोवा पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केजरीवाल पर मामला दर्ज कर लिया है।

मापुसा पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रभुदेसाई ने कहा,' रिटर्निंग ऑफिसर गुरुदास देसाई की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर आम आदमी पार्टी की मान्यता खत्म करने जैसे सख्त कदम भी उठाए जाने की चेतावनी भी दी थी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को अरविंद केजरीवाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार

गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। गोवा समेत यूपी, उत्तराखंड मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है।