logo-image

गोवा विधानसभा चुनावः पारसेकर और पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद

इस चुनाव में राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर सहित कई पूर्व मुख्यमंत्रियों चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Updated on: 09 Feb 2017, 02:25 PM

नई दिल्ली:

गोवा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया है। 40 सीटों के लिए राज्य में हुए इस मतदान में कई नामी गिरामी चेहरे चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर तो मैदान में हैं ही इसके साथ ही इस बार के चुनाव में 5 पूर्व मुख्यमंत्री भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।

इस चुनाव में जहां राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के सामने पार्टी को सत्ता में वापस लाने की है तो पूर्व मुख्यमंत्रियों को खोई हुई सत्ता को वापस पाने की भी है।

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कौन-कौन पूर्व मुख्यमंत्री कहां से और किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं आईए डालते हैं एक नजर इनके विधानसभा सीटों पर।

चर्चिल अलेमाओ

चर्चिल अलेमाओ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर बाणावली विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अलेमाओ 27 मार्च 1990 से 14 अप्रैल 1990 तक यानि 18 दिनों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

प्रतापसिंह राणे

प्रतापसिंह राणे कांग्रेस की टिकट पर पोरिएम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। राणे 16 जनवरी 1980 से 30 मई 1987 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।

रवि नाइक

रवि नाइक कांग्रेस की टिकट पर पोण्डा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। पहली बार 25 जनवरी 1991 से लेकर 18 मई 1993 तक और फिर 2 अप्रैल 1994 से लेकर 8 अप्रैल 1994 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं।

दिगंबर कामत

दिगंबर कामत भी कांग्रेस की टिकट पर मडगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कामत 8 जून 2007 से लेकर 9 मार्च 2012 तक के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।

लुईझिन्हो फलेरियो

लुईझिन्हो फलेरियो भी कांग्रेस की टिकट पर नवेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फलेरियो पहली बार 26 नवम्बर 1998 से लेकर 8 फरवरी 1999 तक और दूसरी बार 9 जून 1999 से लेकर 24 नवम्बर 1999 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।