logo-image

पश्चिम बंगाल में 'दीदी' को हो सकता है सीटों का भारी नुकसान, BJP के वोट प्रतिशत में खासा उछाल

आपका पसंदीदा चैनल न्यूज स्टेट (News State) ने Exit Poll 2019 किया है जो आपको बताने जा रहा है कि इस बार किसकी सरकार बनने की संभावना है.

Updated on: 19 May 2019, 08:40 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) आज पूरा हो गया. 23 मई को चुनाव के नतीजे(Lok sabha election 2019 23 May Result) घोषित होंगे. न्यूज स्टेट (News State) आपके लिए Exit Poll लेकर आया है. इस एग्जिल पोल से पता चल पाएगा कि 23 मई को कौन देश की बागडोर संभालेगा और कौन पांच साल तक विपक्ष में बैठेंगा. एग्जिट पोल जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

'दीदी' के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध

2014 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 17.2 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार बीजेपी को 30 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. मतलब इस बार 17 प्रतिशत सीट बीजेपी को ज्यादा मिलता दिखाई दे रहा है. यानी मोदी-अमित शाह का मैजिक चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

लेफ्ट फ्रांट की बात करते हैं तो उसके खाते में 18 प्रतिशत वोट जा रहा है. सीटों में अगर इसे तब्दील करते हैं तो तस्वीर बेहद ही निराशाजनक दिखाई दे रही है. यहां लेफ्ट को 0 से 2 सीट मिलता दिखाई दे रहा है.


अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं वहीं नोटा के बटन को 2 प्रतिशत लोगों ने दबाया है.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

टीएमसी की बात करे तो इसके खाते में 36 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीट 26-28 के बीच आ सकती है. ममता बनर्जी को यहां सीटों का नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है. 

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की बात करें तो 10 प्रतिशत वोट उसके खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करे तो उसे 2 से 4 सीट मिल सकती है. यानी वो 2014 के रास्ते पर ही हैं. 

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

बीजेपी को यहां 30 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करें तो 10-12 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यानी बीजेपी को यहां फायदा हो रहा है.

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के 42 सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद ही कड़ा देखने को मिला. ममता बनर्जी और अमित शाह कई बार आमने-सामने हुए. सवाल क्या बीजेपी पश्चिम बंगाल में मैजिक चलाने में कामयाब हुई है. News State Exit Poll के मुताबिक-

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

2014 में वोट शेयर

तृणमूल कांग्रेस को 39.05 प्रतिशत वोट मिले थे.
सीपीआई को 29.71 प्रतिशत.
बीजेपी को 17.02 प्रतिशत (10 प्रतिशत वोट बढ़े थे).
कांग्रेस को 9.58 प्रतिशत वोट मिले थे.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

2014 में तृणमूल कांग्रेस को मिले थे सबसे ज्यादा वोट

ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. तृणमूल कांग्रेस को 39.05 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार क्या समीकरण होगा बने रहिए हमारे साथ..थोड़ी देर में हम पश्चिम बंगाल के बारे में बताएंगे. इस बार जनता ने किसकों सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. 

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

2014 में पश्चिम बंगाल में इनको मिली थी इतनी सीट

2014 का परिणाम
तृणमूल कांग्रेस-34 सीट
कांग्रेस-4
बीजेपी-2
अन्य-2

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में लोकसभा के 42 सीट

अलीपुरद्वार, आरामबाग, आसनसोल, उलूबेरिया, कांथी, कूच बिहार, कृष्णनगर, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, घाटल, जंगीपुर, जयनगर, जलपाईगुड़ी, जादवपुर, झाड़ग्राम, डायमंड हार्बर, तामलुक दमदम ,दार्जिलिंग ,पुरूलिया, बनगाँव, बर्धमान-दुर्गापुर, बर्धमान-पूर्व, बलूरघाट, बसीरहाट, बहरामपुर, बांकुरा, बारासात, बिष्णुपुर, बीरभूम, बैरकपुर, बोलपुर, मथुरापुर, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर राणाघाट, रायगंज, श्रीरामपुर हावड़ा हुगली

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में News State पर देखिए Exit Poll 2019, पश्चिम बंगाल में बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट को कितनी मिलेंगी सीटें ...जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.