logo-image

ममता बनर्जी की बीजेपी को खुली धमकी, कहा- 1 मिनट में पार्टी दफ्तरों पर कर सकती हैं कब्जा

ममता ने कहा है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वे एक मिनट के अंदर बीजेपी कार्यालयों पर कब्जा भी कर सकती हैं.

Updated on: 15 May 2019, 02:48 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोजशो में हुई हिंसा के बाद बंगाल में हालात काफी खराब होते नजर आ रहे हैं. अमित शाह का आरोप है कि उनके रोडशो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की. बता दें कि कल हुई हिंसा में आगजनी से लेकर जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. जहां एक तरफ बीजेपी ममता बनर्जी की पार्टी पर हिंसा का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी बीजेपी को हिंसा का कर्ता-धर्ता बता रही हैं. रोडशो में हुई हिंसा के बाद से कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है, जिनमें तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया, बंगाल में खराब हुए हालात

बंगाल में बने माहौल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को खुली धमकी दे डाली है. ममता ने कहा है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वे एक मिनट के अंदर बीजेपी कार्यालयों पर कब्जा भी कर सकती हैं. ममता की टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की है. 42 लोकसभा सीटों वाले बंगाल में 19 मई को आखिरी चरण के चुनाव में 9 सीटों पर मतदान होने हैं. बंगाल में पहले चरण के चुनाव से पहले से ही लगातार हिंसा हो रही है. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या भी कर दी गई. इसके साथ ही लोकसभा चुनावों के दौरान तृणमूल पार्टी के भी कार्यकर्ता मारे गए हैं.