logo-image

नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताने पर कमल हासन को विवेक ओबेराय ने दिखाया आईना

तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साउथ के सुपरस्टार और हाल ही में नेता बने कमल हासन ने कहा किआज़ाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था

Updated on: 13 May 2019, 12:47 PM

highlights

  • तमिलनाडु के ARIVAKURICHI में एक जनसभा में कमल हसन के बिगड़े बोल
  • साउथ के सुपरस्टार और हाल ही में नेता बने कमल हासन ने गोडसे को बताया आतंकी
  • महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर भी विवाद होता रहा है

नई दिल्‍ली:

नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताने पर साउथ के सुपरस्टार और हाल ही में नेता बने कमल हासन को बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय ने आइना दिखाया है. प्रिय कमल सर, आप एक महान कलाकार हैं. जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता, वैसे ही आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता. आप कह सकते हैं कि गोडसे एक आतंकवादी था, आप? हिंदू ’क्यों निर्दिष्ट करेंगे? क्या इसलिए कि आप वोटों की तलाश में मुस्लिम बहुल इलाके में थे? विवेक ओबेराय ने आगे ट्वीट करके कहा कि कृपया सर, एक बहुत छोटे कलाकार से एक महान, इस देश को विभाजित न करें, हम एक हैं. जय हिंद

तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साउथ के सुपरस्टार और हाल ही में नेता बने कमल हासन ने कहा कि यहां पर मुसलमान मौजूद हैं, मैं इसलिए ऐसा नहीं बोल रहा हूं. लेकिन आज़ाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था, जो कि नाथूराम गोडसे था.बता दें इस चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा अपने चरम पर है. जब भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव आतंकी ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया तो विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में हिंसा: चुनाव आयोग ने बांकुरा के डीएम को हटाया

तमिलनाडु के ARIVAKURICHI में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने ये बात कही. उन्होंने कहा, ‘यहां पर मुसलमान मौजूद हैं, मैं इसलिए ऐसा नहीं बोल रहा हूं. लेकिन आज़ाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था, जो कि नाथूराम गोडसे था.’ मक्कल नीधि मियाम के प्रमुख कमल हासन ने कहा कि इसकी शुरुआत तभी हुई थी, जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. कमल हासन, ARIVAKURICHI में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. जिस वक्त कमल हासन ने ये बयान दिया. उस दौरान उनके प्रत्याशी एस. मोहनराज भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: अब अंतिम चरण की तैयारी, जानें क्‍यों खास है यह फेज

विपक्ष के सवाल उठाने के बावजूद बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रमक ही रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पूरी बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और उनपर हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. रविवार को ही इंदौर जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इन (कांग्रेस) लोगों ने भगवा पर आतंकवाद का दाग लगाया है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में हिंसा: चुनाव आयोग ने बांकुरा के डीएम को हटाया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर भी विवाद होता रहा है. देश के कुछ हिस्सों में नाथूराम का मंदिर भी है, जहां उसे पूजा जाता है. तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी RSS और बीजेपी को गोडसे की विचारधारा वाला बताते रहे हैं. इस मुद्दे पर RSS के द्वारा उनपर मानहानि का केस भी किया जा चुका है.