logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

तेलंगाना : विश्वेश्वर रेड्डी ने घोषित की अपनी संपत्‍ति, जानकर हिचकी आ जाएगी आपको

हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास न ही कार है और ना ही कोई वाहन है.

Updated on: 23 Mar 2019, 01:48 PM

हैदराबाद:

तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर ने 895 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की है, जिससे वह दोनों तेलुगू राज्यों में सबसे अमीर राजनेता बन गए हैं. रेड्डी के पास चल संपत्ति के रूप में 223 करोड़ की संपत्ति है, जबकि अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी की चल संपत्ति 613 करोड़ रुपये है. उन पर आश्रित उनके बेटे की चल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है.

हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास न ही कार है और ना ही कोई वाहन है. विश्वेश्वर रेड्डी के पास 36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है जबकि उनकी पत्नी के पास 1.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इंजीनियर से राजनेता बने रेड्डी ने शुक्रवार को नामांकन भरने के दौरान अपने और परिवार की संपत्ति की घोषणा की.

2014 में, उन्होंने 528 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की थी. उन्होंने तब तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वह गत दिसंबर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पी. नारायण ने भी शुक्रवार को नल्लौर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करते वक्त 667 करोड़ रुपेय की संपत्ति की घोषणा की. वह नारायण ग्रुप ऑफ इंस्ट्टियूट के मालिक हैं.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू की पारिवारिक संपत्ति 574 करोड़ रुपये है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस. जगमोहन रेड्डी और उनकी पत्नी की संपत्ति 538 करोड़ रुपये है.