logo-image

महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, प्रकाश अंबेडकर की VBA सभी 48 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

वंचित बहुजन अगाडी ने महाराष्ट्र में 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बाकी 26 सीटों पर 15 मार्च तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.

Updated on: 12 Mar 2019, 01:21 PM

मुंबई:

प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन अगाडी (VBA) ने महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 48 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है. इसके साथ ही वीबीए और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया. प्रकाश अंबेडकर ने समचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वीबीए और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा.

वंचित बहुजन अगाडी ने महाराष्ट्र में 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बाकी 26 सीटों पर 15 मार्च तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. अंबेडकर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को गठबंधन का एक फॉर्मूले का प्रस्ताव दिया लेकिन स्वीकार नहीं किया, इसलिए गठबंधन नहीं हो सका.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होगी. लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.

और पढ़ें : राजनीतिक उम्मीदवारों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

महाराष्ट्र में 48 सीटों पर चुनाव 4 चरणों में संपन्न होंगे. महाराष्ट्र में पहले चरण में 7, दूसरे चरण में 10, तीसरे चरण में 14 और चौथे चरण में 17 सीटों पर वोटिंग होगी, इन सभी सीटों पर क्रमश: 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.