logo-image

रवि किशन ने कन्हैया कुमार पर किया वार, कहा- देश के टुकड़े-टुकड़े बोलकर आप जीत नहीं सकते

बिहार के बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कन्हैया को भारी वोटों से हरा दिया. कन्हैया कुमार पर गोरखपुर से शानदार जीत हासिल करने वाले रवि किशन ने जुबानी वार किया है.

Updated on: 24 May 2019, 07:57 PM

नई दिल्ली:

बिहार के बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कन्हैया को भारी वोटों से हरा दिया. कन्हैया कुमार पर गोरखपुर से शानदार जीत हासिल करने वाले रवि किशन ने जुबानी वार किया है. कन्हैया कुमा के हार पर रवि किशन ने कहा, 'जब आप देश के टुकड़े-टुकड़े कहते हैं तो आप कभी लोगों का भरोसा नहीं जीत सकते हैं. राष्ट्रविरोधी होकर देश के खिलाफ बोलने वाले कभी नहीं जीत सकते हैं.'

वहीं, कन्हैया ने हारने के बाद ट्वीट करके देशवासियोंको बधाई दी. कन्हैया कुमार ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश पर सभी देशवासियों को बधाई. चुने गए सभी सांसदों को शुभकामनाएं और चुनाव के दौरान सहयोग व समर्थन करने वाले तमाम लोगों का धन्यवाद. जनता के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जोश और लगन के साथ जारी रहेगा.'

इसे भी पढ़ें:मोदी की सूनामी में बह गई यूपी की जातीय चुनावी गणित, बीजेपी के वोट भी बढ़े

बता दें कि बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से कन्हैया कुमार को हरा दिया. वहीं गोरखपुर में भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ल ने 3.01664 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, उन्‍हें कुल 7,17,122 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद 4,15,458 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे.