logo-image

रमन सिंह लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, यहां से ठोकेंगे ताल!

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रमन सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

Updated on: 12 Feb 2019, 11:34 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रमन सिंह (Raman Singh) आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2019)  लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके बेटे अभिषेक सिंह करते हैं. सूत्रों ने कहा कि अभिषेक को किसी अन्य सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. रमन सिंह इससे पहले 1999 में राजनांदगांव से निर्वाचित हुए थे और दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री रहे थे.

इसे भी पढ़ें: पिछले 15 वर्षों में रमन सिंह की सरकार ने बहुत डराया, अब डर नहीं लगता : भूपेश बघेल

ऐसी अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही हैं। सुषमा ने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. राजस्थान के साथ-साथ दोनों राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार मिली थी.