logo-image

15 अप्रैल की चुनावी हलचल की हर खबर के लिए Cick करें

कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है

Updated on: 15 Apr 2019, 11:55 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया संयुक्त रूप से 15 अप्रैल सोमवार को रैली करेंगे. वे उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहपुर सिकरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से इसबार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं. वे अलीगढ़ और नगिना लोकसभा सीट में भी सोमवार को रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार से लगातार दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर जा रही हैं. प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी अमेठी सोमवार की शाम को आएंगी. उधर राहुल गांधी गुजरात के भावनगर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में कांग्रेस लोकसभा की सातों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. मायावती सोमवार को अलीगढ़ में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली में भाग लेंगी.

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के फैसले को मायावती ने कहा इतिहास का काल दिन


चुनाव आयोग ने बसपा प्रमुख मायावती की मंगलवार सुवह 6 बजे से अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रतिबंध पर रोक लगा दी है. जिस पर बसपा सुप्रीमों ने हमला बोलते हुए कहा, कि चुनाव आयोग का फैसला एक तरफा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, मुझे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है. इस दिन को चुनाव आयोग के इतिहास में एक काले दिन के रूप में जाना जाएगा.



calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

आजम खान के बयान पर अखिलेश यादव ने दी सफाई


आजम खान के बयान पर सफाई देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब ने कहा, कुछ लोग आरएसएस के कपड़े पहनते हैं, उन्होंने किसी और के बारे में कहा था. हम समाजवादी लोग हैं कभी हम महिलाओं के प्रति और बेटियों के प्रति गलत भाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते.



calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

आजम खान ने जयप्रदा से अभद्र टिप्पणीं करने के बाद अब मीडिया कर्मियों से की बदजुबानी



calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और अमेठी के सांसद उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान रुक कर गन्ने के रस पीते दिखीं 


 



calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

तेलंगाना: निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी ने चुनाव आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की है.



calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के सांसद मिथुन राय और नलिन कुमार क्रमशः मंगलुरुलोक सभा चुनाव 2019 में प्रचार कर रहे हैं



calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा, आज़म खान पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, मुलायम अब कुछ नहीं हैं, लेकिन अखिलेश को इस पर एक्‍शन लेने की जरूरत है. तेजस्‍वी यादव को लेकर उन्‍होंने कहा, वे अभी बच्चे हैं, छोटी उम्र में ही अकूत दौलत उनके पास पहुंच चुकी है. 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज वाराणसी जाएंगे, वाराणसी के राजातालाब में विजय लक्ष्य किसान सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित, शाम 4 बजे होगी जनसभा

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आज दिखाएगी न्याय रथ को हरी झंडी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे न्याय रथ को हरी झंडी, गरीबों को 72000 देने के वादे को जन जन तक पहुंचाएगा न्याय रथ

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने डीडी से पूछा, BJP को 160 घंटे-कांग्रेस को 80 घंटे क्‍यों?
चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह दूरदर्शन को आदेश देकर राजनीतिक दलों की कवरेज में भेदभाव करने से मना करें. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि दूरदर्शन ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को लाइव दिखाया था.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''आजम खान को चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए. अगर यह आदमी चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्‍या होगा? तब महिलाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं बचेगी.  आखिर हम कहां जा रहे हैं. 

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश किया. 

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत के बिगड़े बोल, कहा- हम कानून मानने वाले नहीं. भाड़ में गई आचार संहिता, उसे हम देख लेंगे. वे मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में रामनवमी के एक कार्यक्रम में उत्तर भारतीयों को संबोधित कर रहे थे.

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

SBSP के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने BJP का प्रस्ताव ठुकराया, घोसी सीट से BJP ने कमल निशान पर चुनाव लड़ने का दिया था प्रस्ताव, मुख्यमंत्री और और JP नड्डा के साथ बैठक में मिला प्रस्ताव,ओमप्रकाश अब इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री से समय मांग रहे हैं, नहीं मिला है CM से टाइम

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, वे जबलपुर और सीधी में सभा करेंगे, जबलपुर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हैं लोकसभा प्रत्याशी, सीधी से बीजेपी सांसद रीति पाठक को बनाया गया है प्रत्याशी

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल 12 बजे लखनऊ से करेंगे नामांकन, सुबह 9:30 बजे BJP कार्यालय पहुंचेंगे राजनाथ, 10:30 बजे पार्टी कार्यालय से शुरू होगा रोड show,राजनाथ सिंह के साथ मोहनलाल गंज से BJP उम्मीदवार कौशल किशोर भी करेंगे नामांकन

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

शिवराज सिंह चौहान करेंगे अमित शाह के लिए प्रचार, अमित शाह की लोकसभा सीट गांधीनगर में करेंगे सभा को संबोधित, 16 अप्रेल को गांधीनगर में सभा को संबोधित करेंगे शिवराज

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

बसपा सुप्रीमो मायावती आज अलीगढ़ और अमरोहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी, अलीगढ़ में सासनी गेट माहेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान भुजपुरा और अमरोहा के जोया में करेंगी रैली

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को बैन करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई. 

calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, 'चौकीदार चोर है' टिप्‍पणी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने दायर की है याचिका

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज ओडिशा में रैली करेंगे