logo-image

हिमाचल में बरसे राहुल गांधी, कहा- मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय ताले में बंद कर दिया था

चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है

Updated on: 17 May 2019, 05:48 PM

नई दिल्ली:

19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार करने में जुटी हुई है. वहीं चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. हिमाचल के सोलोन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले में कर दिया था. सच्चाई है, एसपीजी (SPG) वाले मेरी भी सिक्यॉरिटी करते हैं, इन्होंने मुझे बताया.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, 'आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से देश को चला रहा है. उनसे नहीं पूछा लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी कर दी.'

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने नाथूराम गोडसे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर और कई अन्य बीजेपी नेताओं के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, 'मुझे अंतत: पता चल गया कि बीजेपी और आरएसएस क्या हैं. वे गॉड के लवर्स नहीं हैं बल्कि गॉड-से लवर्स हैं.'

राहुल गांधी ने बालाकोट हमले पर पीएम के बयान पर तंज सकसते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी अपने सपनों की दुनिया में रह रहते है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ' 'बालाकोट में अटैक हो रहा था वायुसेना के लोग आए और बोले मौसम खराब है देरी करनी पड़ेगी, लेकिन मोदी ने एयर फोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा, रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा। फिर कहते हैं, मैंने ये वायुसेना के लोगों को समझाया. जिन लोगों को ज्ञान है, जिनको समझ है, उनकी बात नहीं सुनते, अपनी दुनिया में रहते हैं.'

ये भी पढ़ें: PM और शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी ने दावा कर कहा, 'फिर बनेगी पूर्ण बहुमत वाली NDA की सरकार'

राहुल गांधी ने कहा, 'यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो अभी 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, वह आपके हवाले हो जाएंगी.' बता दें कि 19 मई को हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.