logo-image

पंजाब CM ने चुनाव आयोग से की पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, जानिए क्यों

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है

Updated on: 10 Apr 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग (Election Commission) से पीएम मोदी के उस बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था, 'क्या युवाओं पहला वोट पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को जा सकता है ? क्या पहला वोट पुलवामा के शहीदों के लिए होगा ?

यह भी पढ़ें- अमेठी में नामांकन के बाद बोले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र की रैली में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने युवाओं से कहा था, 'पहला वोट आप देश के लिए दें, देश को मजबूत बनाने के लिए दें, देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए दें.'

युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा था, 'मैं अपने पहली बार वोट डालने वालों से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या ?क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या ?'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश बना ATM , गुजरात के जूनागढ़ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था, 'क्या आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या ? किसान को खेत में पानी मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या ? गरीब से गरीब को आरोग्य की सेवा मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या ?'

यह भी पढ़ें- सोनिया, प्रियंका और रॉबर्ट की मौजूदगी में राहुल गांधी ने अमेठी से किया नामांकन

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश में हुई छापेमारी को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. आपने देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं. नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है.'