logo-image

सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा, बनीं कांग्रेस महासचिव, सियासी हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्व गोरखपुर संसदीय सीटें इसी क्षेत्र में आती हैं.

Updated on: 24 Jan 2019, 06:51 AM

नई दिल्ली:

वर्षों से जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को औपचारिक रुप से सक्रिय राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी महासचिव नियुक्त किया एवं उत्तर प्रदेश-पूर्व की जिम्मेदारी सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्व गोरखपुर संसदीय सीटें इसी क्षेत्र में आती हैं.

आम चुनाव से पहले राज्य में पूरी तरह कमर कसके उतरने की कांग्रेस की मंशा के बीच प्रियंका की नियुक्ति से तत्काल राजनीतिक चर्चा शुरु हो गयी. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने यह कहते हुए इस कदम का स्वागत किया कि वह पार्टी के लिए बहुत बड़ी सफलता होंगी जबकि BJP ने सक्रिय राजनीति में उनके उतरने को कांग्रेस द्वारा यह कबूल लेना बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी नेतृत्व देने में विफल हुए हैं.

पार्टी के एक बयान के अनुसार प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में अपनी नयी जिम्मेदारी संभालेंगी. 47 वर्षीय नेता मुख्य हिंदीभाषी राज्य उत्तर प्रदेश में अपने भाई राहुल की मदद करेंगी जो 1980 के दशक के मध्य तक पार्टी का मजबूत गढ़ रहा था.

राहुल ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन प्रियंका लोकसभा चुनव में उत्तर प्रदेश में मेरी मदद करेंगी, वह बहुत काबिल हैं. गुजरात हो या उत्तर प्रदेश, हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे. ' 

उन्होंने अमेठी में कहा,'मैं महसूस करता हूं कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में एक नयी सोच के पनपने में मदद मिलेगी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा.' 

गांधी ने बाद में ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश आशा से ओतप्रोत और सहृदय भारत के निर्माण में केंद्रबिंदु है. प्रियंका और ज्योतिरादित्य की अगुवाई वाली यूपी कांग्रेस की नयी टीम से राज्य में नयी तरह की राजनीति का सवेरा होगा. हम उत्तर प्रदेश को बदलने में युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करेंगे.' 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रियंका गांधी की पार्टी महासचिव के रुप में नियुक्ति पर हैदराबाद में कहा, 'यह एक अच्छी बात है. समय से राहुल गांधीजी ने कदम उठाया...हम सभी हृदय से स्वागत करते है और हम उन्हें (प्रियंका गांधी को) आरएसएस और BJP का सफाया करने में पूरा सहयोग करेंगे.' 

प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति की परोक्ष चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्य के मामलों में परिवार ही पार्टी है जबकि BJP के लिए पार्टी ही परिवार है.

महाराष्ट्र के बारामती, गढ़चिरौली, हिंगोली, नांदेड़ और नंदूरबार के बूथस्तर के BJP कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि BJP पर फैसले किसी व्यक्ति या परिवार की इच्छाओं के आधार पर नहीं लिये जाते.

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रस्तावित महागठबंधन में विभिन्न दलों से ‘खारिज’ किये जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘पारिवारिक बैसाखी’ का सहारा लिया है.

अन्य BJP प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की हार आसन्न है और प्रियंका के आने से वह टल नहीं सकती है.

अबतक राजनीति में प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार अभियान तक सीमित थीं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं की अटकलें हैं कि गांधी परिवार की सक्रिय राजनीति की विरासत रहीं प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र राय बरेली से चुनाव लड़ सकती हैं.

कांग्रेस में कई लोगों का कहना है कि उनके राजनीति में उतरने से राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत ही जरुरी उत्साह का संचार होगा जहां पिछले कई सालों में कांग्रेस का प्रभाव घटता जा रहा था और समाजवादी पार्टी (SP) एवं बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने गठजोड़ की घोषणा की है.

कांग्रेस नेताओं का यह भी मानना है कि प्रियंका भीड़ खासकर युवाओं को कांग्रेस की ओर खींचने में मदद पहुंचाएगी और अगड़ी जातियां एवं अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस के पाले में आएंगे जिससे BSP-SP गठबंधन भी कांग्रेस के साथ तालमेल कायम करने के लिए बाध्य होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी SP या BSP से कोई दुश्मनी नहीं है . उन्होंने कहा, 'हम जहां कहीं भी BJP को पराजित करने के लिए साथ काम कर सकते हैं, हम करेंगे..... लेकिन हमारा काम कांग्रेस के लिए जगह बनाना है और उसके लिए हमने एक बड़ा कदम उठाया है.' 

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव नियुक्त किया है और उन्हें प्रभारी (उत्तर प्रदेश-पश्चिम) भी बनाया है. 

पार्टी नेताओं का कहना है कि राज्य की 80 सीटों की जिम्मेदारी सिंधिया और प्रियंका गांधी के कंधों पर मोटे तौर पर आधी आधी बांटी गयी है यानी उन्हें 40 -40 सीटों का जिम्मा सौंपा गया है.

राजनीति में लंबे समय से नैसर्गिक समझी जाने वाली प्रियंका गांधी पहले भी अपनी मां और भाई के साथ अहम फैसलों में शामिल रही हैं जिनमें हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीगसढ़ के नये मुख्यमंत्रियों का चयन शामिल है.

वह मनप्रीत बादल और नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में शामिल कराने में अहम रही हैं.

प्रियंका की शादी राबर्ट वाड्रा से हुई और उनके दो बच्चे हैं. राबर्ट हरियाणा और राजस्थान में भूमि विवाद में घिरे हैं और वह प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'पी (प्रियंका) बधाई हो,...... आपकी जिदंगी के हर चरण में आपके साथ . श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं. ' 

राजनीति में प्रियंका गांधी के उतरने का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि वह राज्य की सांप्रदायिक और जातीय शक्तियों के खिलाफ लड़ाई में निश्चित ही बहुत बड़ी गति प्रदान करेंगी.

जनता दल यूनाईटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश पूर्व का प्रभारी नियुक्त किये जाने को ‘ भारतीय राजनीति में बहु प्रतीक्षित पर्दापणों में एक करार दिया.

कांग्रेस के सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने उनकी नियुक्त का यह कहते हुए स्वागत किया कि इससे न केवल युवाओं और पार्टी कैडरों में ऊर्जा का संचार होगा बल्कि राजनीति में 50 फीसद महिला जनसंख्या को प्रेरणा मिलेगी. 

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, 'प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव नियुक्त किये जाने पर मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. अपने आदर्शों से वह कांग्रेस के भावी प्रयासों और राजनीति में भी निश्चित ही सक्रिय एवं अहम भूमिका निभाएंगी.'